बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक पास छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के तहत छात्राओं को 25,000 पहले ये राशि मिलता था। लेकिन अब इसे 2021 से 50,000 कर दिया गया है। जो भी छात्रा 25 अप्रैल 2018 के बाद स्नातक पास है । ऐसे छात्रा ये आवेदन कर सकती है । इसके लिए E-कल्यान के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कॉलेज नहीं जाना है । आवेदन का विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा सत्यापन के बाद राशि को छात्रा के बैंक एकाउंट में डाल दिया जायेगा ।
इस योजना के तहत स्नातक पास सभी लड़कीयो को 50,000-50,000 हजार रुपये मिलेगा और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया हैं
इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद user id और password मिलेगा जिससे लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं
किसको मिलेगा यह लाभ |
- बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक पास लड़कीयो को मिलेगा
- किसी भी division से स्नातक पास होनी चाहिए
- इसके लिए कोई उम्र नहीं रखा गया है
- स्नातक (2017-2020) के पास छात्रा तथा इससे पहले के पास छात्रा जो इस योजना के लिए कभी आवेदन नहीं किया हो वो आवेदन कर सकती है
- इसका अंतिम तिथि अभी जारी नहीं किया गया है
आवेदन करने के लिए क्या-क्या लगेगा |
- फोटो
- हस्ताक्षर
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र (विवाहित लड़कीयो के ससुराल का होना चाहिए)
- स्नातक पास मार्कशीट
- बैंक पासबुक (आधार कार्ड से लिन्क होना चाहिए)
- मोबाइल नंबर
- Email id (कोई जरूरी नहीं है मौजूद हो तो दे सकते हैं)
रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिन्क पर क्लिक करें |
|
लॉग इन करके आवेदन करने के लिए इस लिन्क पर क्लिक करें |
|
E-कल्याण OFFICIAL Website |